Vinay Patel

Add To collaction

श्रेष्ठ जीवन के सूत्र

करें दर्शन प्रभु का आज
सुनें अपने हृदय की आवाज

विवेक से पाएं परिणाम अनेक
करते हैं जब विवेक से उपकार अनेक

शांति दया प्रेम परोपकार
पहुंचा दें आत्मा को स्वर्ग के द्वार

मन में रचा बसा है संसार
जीवन में खोलें स्वर्ग के द्वार

जाने मृत्यु के रहस्य को आज
होती है चेतना सब में समान 

आओ चलो पुण्य कमाए
सृष्टि के प्राणी का दुख मिटाएं

लाता हूं पैगाम खुशियों के नाम
करते हैं जो दुखियों की सेवा सुबह शाम

विनय विवेक विकास
निवेदन करते हैं वंदना से आज

दर्शन दें मूक प्राणियों में
मिले प्रभु का दर्शन आज

   6
1 Comments

Gunjan Kamal

25-May-2023 06:46 AM

बहुत खूब

Reply