श्रेष्ठ जीवन के सूत्र
करें दर्शन प्रभु का आज
सुनें अपने हृदय की आवाज
विवेक से पाएं परिणाम अनेक
करते हैं जब विवेक से उपकार अनेक
शांति दया प्रेम परोपकार
पहुंचा दें आत्मा को स्वर्ग के द्वार
मन में रचा बसा है संसार
जीवन में खोलें स्वर्ग के द्वार
जाने मृत्यु के रहस्य को आज
होती है चेतना सब में समान
आओ चलो पुण्य कमाए
सृष्टि के प्राणी का दुख मिटाएं
लाता हूं पैगाम खुशियों के नाम
करते हैं जो दुखियों की सेवा सुबह शाम
विनय विवेक विकास
निवेदन करते हैं वंदना से आज
दर्शन दें मूक प्राणियों में
मिले प्रभु का दर्शन आज
Gunjan Kamal
25-May-2023 06:46 AM
बहुत खूब
Reply